औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे संयुक्त अभियान में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। इस अभियान के तहत मदनपुर प्रखंड के पचरुखिया इलाके में सुरक्षाबलों ने 2206 कारतूस और दो प्रेशर IED बरामद किए हैं।
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) अमित कुमार ने मदनपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई औरंगाबाद एसपी अमृतसर के नेतृत्व में और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन, स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों के समन्वय से अंजाम दी गई।
कैसे मिली सफलता?
सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के उपसमादेशक धीरेंद्र पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) दिवेश मिश्रा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में यह संयुक्त अभियान चलाया गया। सुरक्षाबलों ने पचरुखिया स्थित कैंप से लगभग 1300 मीटर दूर दक्षिण-पूर्व दिशा में करीबाडोबा और बांसडीह पहाड़ी के बीच यह बरामदगी की।
क्या-क्या बरामद हुआ?
बरामद सामग्री में शामिल हैं:
- 303 बोर के 1970 कारतूस
- 5.5×39 मिमी के 230 कारतूस
- 7.62×51 मिमी के 26 कारतूस
- इसके अलावा लगभग 3-4 किलोग्राम के दो प्रेशर IED भी बरामद किए गए, जिन्हें मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया।
अभियान में शामिल दल
इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर समीर कुमार यादव, विकास मीणा, भारत सिंह और मदनपुर थाना के पुलिस अधिकारी माधव कुमार सिंह, बीडीएस अक्षय कुमार समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे। इस बरामदगी से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। सुरक्षाबलों का मानना है कि यह अभियान क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने में एक मील का पत्थर साबित होगा।