न्यूज डेस्क: पूर्णिया पुलिस ने दिल्ली से एक युवक को सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस मामले में दिल्ली निवासी महेश पांडेय को अरेस्ट किया गया, जो कृष्ण कुमार पांडे के पुत्र हैं। धमकी भरा फोन कॉल मिलने के बाद एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पूर्णिया के केहाट थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है, और उसके पास से धमकी देने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल व सिम कार्ड भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि महेश पांडेय का किसी भी गैंग या लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से कोई संबंध नहीं है, हालाँकि वह पहले बड़े नेताओं के यहाँ काम कर चुका है।
इससे पहले लॉरेंस गैंग के एक व्यक्ति ने पप्पू यादव के नौ अलग-अलग ठिकानों की जानकारी होने का दावा किया था, जिनमें पटना और पूर्णिया के निवास शामिल हैं। धमकी देने वाले ने सांसद को “सलमान वाले मामले” से दूर रहने की चेतावनी भी दी थी। इस धमकी के बाद पप्पू यादव ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा श्रेणी Y से बढ़ाकर Z+ करने की अपील की थी।